November 25, 2024

फसल खरीद होने के 72 घंटे में किसानों की फसलों का भुगतान सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी

0

फतेहाबाद / 10 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में फसल खरीद कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल खरीद होने के 72 घंटे में किसानों को फसलों का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसल ही सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। उन्होंने फसल खरीद से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजाब सहित अन्य राज्यों से धान की फसल जिला की मंडियों एवं खरीद केंद्रों में किसी भी सूरत में नहीं आनी चाहिए। इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए जाए। संबंधित एसडीएम, पुलिस विभाग व संबंधित अधिकारी निगरानी रखे।

उपायुक्त ने मार्केट कमेटी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडियों, खरीद केंद्रों में एक ही गेट से पास कटे और फसल की एंट्री हो। इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में होने चाहिए और वीडियो रिकॉर्डिंग भी प्रतिदिन करें। इसकी रिपोर्ट संबंधित एसडीएम को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम से कहा कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों की मॉनिटरिंग करें। राइस मिलों में भी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में होने चाहिए। संबंधित एसडीएम व अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखे।

उन्होंने बताया कि जिला में धान की खरीद के लिए कुल 45 खरीद केंद्र बनाए गए है, जिसमें सात बड़ी अनाज मंडियां व 38 खरीद केंद्र शामिल है। उपायुक्त ने कहा कि धान फसल की खरीद को सुचारू रूप से चलाने के लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी है। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के लिए अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि सभी खरीद केंद्रों व अनाज मंडियों में बिजली, पानी और सफाई की समुचित व्यवस्था हो। किसानों के लिए बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई की जाए और उनके ठहरने के लिए बनाए गए विश्राम गृहों में भी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए मंडियों में तीरपाल की अतिरिक्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसान को मंडी में बेचने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर नगराधीश सुरेश कुमार, एसडीएम राजेश कुमार, जगदीश चंद्र, प्रतीक हुड्डा, डीएफएससी विनीत जैन, डीएसपी जगदीश काजला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व मार्केट कमेटी के सचिव, खरीए एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *