टोहाना / 11 जनवरी / न्यू सुपर भारत
डीईटीसी अंजू सिंह ने बताया कि ओटीएस योजना का लाभ उठाकर डिमांड खत्म करने का अच्छा अवसर है। टोहाना व जाखल में ओटीएस योजना को लेकर जागरूकता कैम्प भी लगाए जाएंगे। डीईटीसी अंजू सिंह ने बीरवार को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में द्वितीय फेज के ओटीएस योजना के तहत हेल्प डेस्क की शुरूवात की जहां पर उन्होंने व्यापरियों से रिबन कटवाकर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया।
डीईटीसी अंजू सिंह ने बताया कि हेल्प डेस्क से अगर व्यापरियों को कोई जानकारी चाहिए तो वह ले सकता। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर से भी जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने व्यापरियों से कहा कि योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। उन्होंने बताया कि योजना का टोहाना में शुभारंभ होने पर टैक्स बार, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, व्यापारी वर्ग आपस में सहयोग कर रहे हैं ताकि योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो।
उन्होंने ने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ओटीएस योजना के तहत लाभ के लिए जीएसटी से पहले सात प्रभावी कर अधिनियमों से संबंधित मामलों के लिए ब्याज और दंड से छूट के साथ करों को चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। बिना विवाद वाले मामलों में करदाताओं को देय राशि का 100 प्रतिशत बिना दंड या ब्याज के भुगतान करना होगा। 50 लाख रुपये से कम के विवादित करों के लिए करदाताओं को बकाया राशि का 30 प्रतिशत भुगतान करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित निर्विवाद करों के लिए करदाताओं को जुर्माने और ब्याज से राहत के साथ 50 लाख रुपये से कम की राशि के लिए 40 प्रतिशत या 50 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए 60 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। कर दर अंतर के कारण बकाया राशि के लिए करदाताओं को कुल देय राशि का केवल 30 प्रतिशत ही भुगतान करना होगा। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल, राईस मिल एसोसिएशन प्रधान मोंटू अरोड़ा, रमेश गोयल, ईटीओ कम पीओ शिव कुमार, टैक्सेसन इंस्पेक्टर राजेश इंदौर, लिपिक आशुतोष सहित अन्य व्यापारी व कर्मचारी मौजूद रहे।