December 28, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन

0

झज्जर / 23 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को जिला में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। झज्जर में जिला स्तरीय तथा उप मंडल स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए अधिकारी अभी से तैयारी शुरू कर दें। यह निर्देश डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को कम्युनिटी पुलिसिंग तथा आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन (आईपीएस) के साथ रन फॉर यूनिटी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसपी डॉ अर्पित जैन भी उपस्थित थे।

डीसी ने बताया कि हर वर्ष की तरह 31 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम में जिला झज्जर में पूरी जन भागीदारी रहेगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी दौड़ लगाएंगे। प्रतिभागियों को सुबह 6: 30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।उन्होंने बताया कि झज्जर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। स्टेडियम परिसर से सुबह ठीक 7 बजे इस रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इस दौरान स्कूल व कॉलेज के बच्चे, नेहरू युवा केंद्र के युवा, सीनियर सिटीजन, महिलाएं तथा आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी में शामिल होंगे। इस दौरान युवा हाथ में तिरंगा लिए दौड़ लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए संबंधित एसडीएम नोडल अधिकारी होंगे। कार्यक्रम के लिए सभी अधिकारी अभी से ही तैयारियां शुरू कर दें ताकि इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जा सके।

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर विशाल कुमार, नगराधीश परवेश कादियान, डीएसपी शमशेर सिंह दहिया के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *