December 28, 2024

शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है : कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली

0

टोहाना / 16 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि शिक्षित समाज ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के 18 सरकारी स्कूलों में नए कमरों का शिलान्यास व उद्धघाटन किया।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने अमानी के स्कूल में 3 कमरे व चारदीवारी, धारसूल में 2 कमरे, जमालपुर में चारदीवारी, रहनवाली में भवन व दमकौरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में 3 कमरों का उद्धघाटन किया। उन्होंने नांगली, हंसावाला, पिरथला, अमानी, इंदाछोई, कुलां, धारसूल, जमालपुर शेखां, चिलेवाल, रहनवाली, माम्मुपुर, हिम्मतपुरा, सिम्बलवाला व दमकौरा के स्कूलों में कमरों व साइंस लैब का शिलान्यास किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्कूल में तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को शिक्षा के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा तो बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। प्रदेश सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि टोहाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक सरकारी स्कूल में तमाम सुविधाएं मिले ताकि बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरफ ना जाना पड़े। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित व्यक्ति समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाता है। बच्चों को पढ़ लिखकर परिवारिक जिम्मेवारियों के साथ सामाजिक जिम्मेवारी निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि हरियाणा के गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मिले इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा हर घर तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचे इसके लिए नए जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में भाखड़ा का नीला पानी पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है ताकि नागरिको को दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारियों से बजाया जा सके। उन्होंने कहा कि गांव हंसावाला में काफी समय से पीने के पानी की समस्या थी जिसका निवारण करते हुए 4 करोड़ रुपये की लागत से जलघर का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस ईलाइब्रेरी का निर्माण करवाया गया ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके।

उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए इस तरह ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत जोहड़ का निर्माण व सौंदर्यकरण किया जा रहा है। गांवों में सडक़ों व नालियों सहित बहुत से विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने ग्रामवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि गांवों के विकास कार्यों में सहयोग करे ताकि गांवों के विकास में कोई बाधा ना आए। उन्होंने कहा कि आखिर सांस तक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे, लोगों से जो वायदे किए है, वे पूरे किए जा रहे। इस मौके पर डीईओ दयानंद सिहाग, खंड शिक्षा अधिकारी राम रत्न, बीडीपीओ हुक्म चन्द, विनोद बबली, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार, नत्थूराम, रघुबीर नैन व गांव के सरपंच सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *