एसडीएम राजेश कुमार ने गांवों का दौरा कर स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों में सुविधाओं का लिया जायजा
फतेहाबाद / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत
फतेहाबाद के एसडीएम राजेश कुमार ने मंगलवार को उपमंडल के दस गांवों का दौरा कर सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने गांव ढिंगसरा, सिरढान, बनगांव, मानावाली, खैराती खेड़ा, शहीदावाली, कुकड़ावाली, गिल्लांखेड़ा, दरियापुर व करनौली का दौरा किया।
एसडीएम राजेश कुमार ने सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शौचालयों की सफाई और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने गांवों में पंचायत घर, सीएससी केंद्रों, ग्राम सचिवालयों, जल घर व बिजली आपूर्ति व्यवस्था को भी जांचा। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार ने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बनने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता रखने को कहा।