December 24, 2024

श्री रामलला  मूर्ति प्रतिष्ठा  टौणी  देवी और बारी मंदिर में बांटा प्रसाद

0

हमीरपुर / 22 जनवरी / रजनीश शर्मा

 अयोध्या  में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर टौणी  देवी और बारी मंदिर में  प्रसाद बांटा गया। इसके अलावा बराडा, कोट, अवाहदेवी, अणु , झनिककर तथा हमीरपुर बाजार में कई जगह लड्डू, खीर, हलवा और  भंडारे का प्रसाद बांटा गया। 

इस उपलक्ष्य पर टौणी  देवी और बारी मंदिर को  से सजाया गया । टौणी देवी में भंडारे का आयोजन किया इस मौके पर रवि राणा,  सुनील चौहान ,अजय कुमार ,राजेश, सुनील, सुशील, कपिल , संतोष कुमारी, कांता देवी, हरबंस, हंसराज, राकेश कुमार बाबा, लवली, बंटी , सुरजीत , जय राज , दलजीत परमार, अनंत परमार, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *