Site icon NewSuperBharat

बीड़-बगेहड़ा और जंगलबैरी में आपदा प्रबंधन के प्रति किया जागरुक

हमीरपुर / 07 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीडीआरआर) के अंतर्गत प्रदेश भर में एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक चलाए जा रहे समर्थ-2023 अभियान के तहत शनिवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीड-बगेहड़ा और जंगलबैरी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 इन कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध साहिल म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को आपदाओं से बचाव के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत बीड़-बगेहड़ा की वार्ड सदस्य रजनी बाला, ओम प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, तृप्ता देवी और ईश्वरी देवी, ग्राम पंचायत जंगलबैरी के प्रधान प्रीतम चंद, वार्ड सदस्य किरण बाला, बिशन दास, सिमरो देवी, हंस राज, राकेश कुमार, संतोष कुमारी, लता देवी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

इन्होंने जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का धन्यवाद भी किया।
  इस दौरान साहिल म्यूजिकल ग्रुप के लोक कलाकार विक्की बड़ोगा, रमेश चंद, अमर सिंह, रोहित कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, उपमा ठाकुर, रिशु कुमारी, बबिता एवं अन्य साथियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

Exit mobile version