January 10, 2025

वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला का छात्र राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए चयनित

0

ऊना / 8 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी वीरवार को रूद्रा इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसाल में संपन्न हुई। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के तीन जिलों ऊना ,हमीरपुर व बिलासपुर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।इस प्रदर्शनी में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला ऊना के 6 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए हुआ है,

जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र प्रत्यूष सैनी का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए हुआ है।इस छात्र ने पौधों के अनुपयोगी भागों को मिलाकर पेंसिल को बनाने की विधि से ग्रीनसिल्ज़ नामक प्रोजेक्ट तैयार किया। यह प्रोजेक्ट शत- प्रतिशत पर्यावरण अनुकूलित है। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने प्रत्यूष सैनी तथा उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *