January 22, 2025

नगराधीश और एसडीएम ने ई.वी.एम./ वी.वी.पेट.मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना  

0

फतेहाबाद / 15 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

नगराधीश सुरेश कुमार व एसडीएम राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर से ई.वी.एम./ वी.वी.पेट.मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होनें बताया कि जिला में तीन जागरूकता वाहन चलाए गए है जो सभी गांवों  व शहरों में मतदाताओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि ई.वी.एम./वी.वी.पेट. मतदाता जागरूकता अभियान लोकसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ई.वी.एम.के साथ वी.वी.पेट. मशीन का उपयोग किया जाएगा  इस बारे मतदाताओं को मौके पर वोट डालने बारे प्रेरित किया जाएगा। उन्होनें कहा कि जागरूकता वाहनों में ईवीएम वीवी पेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं।

 नगराधीश ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य प्रगति पर है और पात्र नागरिकों के वोट बनवाने, वोट काटने तथा किसी भी प्रकार की शुद्धि के लिए प्राप्त दावें व आपत्तियों पर संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिविजन का प्रथम फेज 09 दिसंबर को पूर्ण हो चुका है। अब द्वितीय फेज में प्राप्त हुए फार्मों का निपटान निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए 26 दिसंबर तक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। ने कहा कि  आगामी लोकसभा चुनावों क ो मध्यनजर रखते हुए सभी तैयारियां  युद्वस्तर पर चल रही है और दस हजार नये वोट भी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *