विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत गांव एमपी रोही-प्रथम व खारा खेड़ी में कार्यक्रम आयोजित
फतेहाबाद / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विधायक दुड़ाराम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर ही विकसित भारत की नींव को मजबूत किया जाएगा। इसलिए समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद वरदान साबित होगी। इस यात्रा से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्ति लाभ उठाकर आगे बढ़ सकेंगे। विधायक दुड़ाराम सोमवार को फतेहाबाद खंड के गांव एमपी रोही-प्रथम व खारा खेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों द्वारा रखे गए मांग पत्र व समस्याओं का समाधान करते हुए कहा कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एमपी रोही के नये भवन निर्माण के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की स्वीकृति का केस भेजा गया है। इसके साथ-साथ करोड़ों रुपये की राशि से किए जाने वाले गांव के विकास कार्य व जोहड़ की खुदाई, गंदे पानी की उचित निकासी आदि अन्य विकास कार्यों के लिए भी सरकार के पास प्रस्ताव स्वीकृति हेतू भेजा जा चुका है। उन्होंने मौके पर ही राजकीय कन्या स्कूल व राजकीय स्कूल की चारदीवारी बनवाने के लिए 67 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमपी रोही से बड़ोपल तक पाइपलाइन बिछाने के कार्य पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी जिससे जरूरतमंद किसानों को फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित देश बनाने में समाज के अंतिम व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाने के लिए योजनाओं का 100 फीसदी लाभ लोगों तक पहुंचा रही है। उन्होंने विभिन्न विभागों की तरफ से लगाए गए स्टॉलों की जानकारी भी हासिल की है। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद एक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से भेजी गई एलईडी वैन जिला के हर गांव व वार्ड में पहुंचेगी, जिससे नागरिकों को योजनाओं की जानकारी मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान भी हो सकेगा।इस दौरान विधायक दुड़ाराम ने सैकड़ों लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। विधायक ने ड्रोन के जरिए खेतों में यूरिया और डीएपी का छिडक़ाव करने की मॉक ड्रिल को भी देखा। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का गांव के मौजिज व्यक्तियों ने फूल-मालाओं, पगड़ी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा स्कूल के विद्यार्थियों ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा विभिन्न स्कूली बच्चों की अनेक प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। विधायक ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पशुपालकों, किसानों सहित प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, राजपाल बैनिवाल, उग्रसेन मांझू, अनिल सिहाग, बीडीपीओ अनिल कुमार, एसडीओ जयवंत गोदारा, संदीप बिसला, सरपंच रिंकी, रामेश्वर दास, जीरा राम, रतन सिंह, राजेंद्र गोदारा, ब्लॉक समिति सदस्य सुभाष, राजेंद्र ढांड, पूर्व सरपंच मिठू, सुभाष नंबरदार, आत्मा राम मांझू, सौरभ सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।