January 1, 2025

प्रमुख लक्ष्मण नापा ने ग्राम भरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि विद्वान कर स्टालों का अनुगमन किया

0

रतिया / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत

प्रमुख लक्ष्मण नपा ने ग्राम भारपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहायक मुख्य अतिथि विद्वान कर स्टॉलों का अनुगमन किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की जा रही मंजूरी का लाभ दिया जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने हमेशा किसान, महिला, युवा व गरीब वर्ग का ध्यान रखा है। प्रमुख लक्ष्मण नापा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रदेश भर में 57 रथ चल रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित संकल्प यात्रा के तहत अंतिम व विशिष्ट जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

प्रमुख लक्ष्मण नापा ने विशेष प्रचार वाहन के माध्यम से ऑडियो क्लिप के माध्यम से देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश और यहां पर शपथ भी दिलवाई। इस दौरान उनके विभाग से संबंधित विभिन्न सामानों की स्टालों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विधायक ने कहा कि विकसित भारत यात्रा पूरे देश में सरकार के प्रमुखों के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू हो रही है। इस यात्रा से यह तय किया जाएगा कि लक्ष्यीकरण का लाभ समयबद्ध तरीके से ताइवान तक जाएगा। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद स्वतंत्रता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, गरीब अन्न कल्याण योजना और आवास योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना और लाभ पहुंचाना है। इस मशीन पर कृषि विभाग द्वारा डूबान की प्रर्दशनी भी की गई।

इस माैसम पर जिला अध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, एडीसी डाॅ. बह्मजीत सिंह रंगी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, नोएडा भंडार सिंह, खंड कृषि अधिकारी संदीप बिड़लान, परोपकारी सुभाष चंद्र, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अरविंद सिंह, जगदीश शर्मा, राजपाल बैनीवाल, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश भारती, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, शिव जोधा, बी बोस रतनगढ़, मैंबर हबल खान, सोनिया, सरकार, प्रह्लाद, सुभाष जगंदा, मगियाराम पूनिया, सुभाष पूनिया, हरदीप सिंह, अनिल, रामप्रताप सहित अन्य अधिकारी और समीर नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *