स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर स्कीम से होगा बच्चों का लाभ : सुरजीत बाजिया
फतेहाबाद / 7 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला बाल संरक्षण इकाई फतेहाबाद के सौजन्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपायुक्त अजय सिंह तोमर के आदेश अनुसार स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर स्कीम के तहत जागरूकता रथ के साथ शनिवार को जिला बाल संरक्षण टीम विश्वास स्कूल भूना, राजकीय उच्च विद्यालय नाढोडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हसंगा में बाल संरक्षण पर जागरूकता कैंप लगाया गया और बच्चों को स्कीम के बारे में बताया गया जिससे बच्चे स्कूल से वंचित न होकर स्कूल से जुड़ेंगे व अपनी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इस स्कीम के सहारे बच्चों को स्कूल से जोड़ना, अनाथ हुए बच्चों को फोस्टर केयर स्कीम से जोड़ना ताकि कोई भी बच्चा बेसहारा ना रहे । इस तरह जागरूकता वाहन के साथ इन जगहों पर कैंप लगाया गया और बच्चों को इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों, अध्यापकों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने काफी इस संदर्भ में जानकारी हासिल की और बच्चों के अधिकार के बारे में जाना।
इसके अलावा बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने गोदनामा की जानकारी भी सभी को दी और कहा कि सभी लोग कानूनी रूप से बच्चा गोद लें और दे तथा किसी भी प्रकार के बिचौलिए से बचे। ऑनलाइन कारा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाए। बच्चों की सुरक्षा संबंधी पोक्सो एक्ट व जेजे एक्ट के बारे में लोगों, बच्चों, अध्यापकों को अवगत करवाया ताकि बच्चे का किसी तरह से शोषण ना हो ।
यह अभियान उपायुक्त के निर्देशानुसार लगातार जारी है और पूरे महीने जिले के सभी स्कूलों, गांव व सार्वजनिक स्थानों पर इसकी जानकारी दी जाएगी। आज इन गांव में काफी बच्चों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित विभाग को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा व समय-समय पर बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 112 प्रयोग करने के लिए कहा गया कि किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 112 की सहायता से व बाल कल्याण समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से बच्चा अपनी राय दे सकता है वह अपने शोषण व अन्य के प्रति भी इस पर शिकायत कर सकता है।