हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 09 सितंबर 2022, शुक्रवार
हिमाचल की आज सायं की खास खबरें , 09 सितंबर 2022, शुक्रवार
सीएम जयराम बोले- धूमल हमारे बीच, सबके सहयोग से रिपीट होगी सरकार
चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के जादुई करिश्मे की याद आने लगी है। शुक्रवार को सुजानपुर में जनसभा के दौरान सीएम मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल कार्यक्रम में हमारे बीच बैठे हैं। खुशी की बात है कि वरिष्ठ नेताओं का साथ मिल रहा है। सबके सहयोग से भाजपा मिशन रिपीट का लक्ष्य हासिल करेगी। सबके सहयोग और समर्पण से कठिन काम भी आसान बनाएंगे।
सुरेश कश्यप बोले- कांग्रेस नेताओं का एक परिवार की तानाशाही पर मुंह नहीं खुलता
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जिन कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के अंदर एक परिवार की तानाशाही पर मुंह नहीं खुलता, वे हिमाचल में आकर लोकतांत्रिक मूल्यों के कमजोर होने का रोना रो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता अलका लांबा के बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही। लांबा ने केंद्र सरकार की नीतियों को तानाशाही करार दिया है।
मणिकर्ण घाटी के मलाणा की पहाड़ी से चार पर्वतारोही लापता
जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के मलाणा के आसपास की पहाड़ी से चार पर्वतारोही लापता होने की सूचना है। पश्चिम बंगाल के रहने वाले चारों पर्वतारोही ट्रेकिंग करने के लिए आए थे। इस दौरान वह लापता हो गए हैं। अब इन लोगों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीम के साथ रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
कुल्लू की इशानी ने फतह की 7,077 मीटर ऊंची माउंट कुन
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की इशानी सिंह जंबाल ने लद्दाख की माउंट कुन चोटी को फतह किया है। यह चोटी समुद्रतल से 7,077 मीटर की ऊंचाई पर है। विषम परिस्थितियों में उनकी टीम चोटी को फतह करने में सफल रही है। भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के जरिये माउंट कुन चोटी के लिए 24 अगस्त से पहला राष्ट्रीय अभियान चलाया गया। इसमें देश की आठ महिला पर्वतारोहियों की टीम चोटी को फतह करने के लिए निकली। हिमाचल प्रदेश से टीम में कुल्लू की इशानी सिंह जंबाल अकेली महिला सदस्य रहीं।
जयराम ठाकुर सबसे खर्चीले मुख्यमंत्री
हिमाचल कांग्रेस महासचिव एवं विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि CM जयराम ठाकुर को इतिहास में सबसे खर्चीला मुख्यमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा। जयराम ठाकुर को जनता हेलिकॉप्टर बदलने, हजार गाड़ियां खरीदने और रिकार्ड कर्ज लेने के लिए हमेशा याद करेगी।विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर सरकारी पैसे की फिजूलखर्ची की जा रही है। 25 से 30 लाख रुपए वाटर प्रूफ तंबुओं को लगाने के लिए चंद ठेकेदारों को दिए जा रहे हैं।
अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे फार्मासिस्ट एलोपैथी के 27 पद
स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट एलोपैथी के 27 पद अनुबंध आधार पर बैचवाइज अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता केंद्र और प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी एलोपैथी में डिप्लोमा, डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
मंडी ने जीता इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता
हिमाचल के ऊना स्थित इंदिरा स्टेडियम में इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब मंडी की टीम के नाम रहा। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में मंडी ने सिरमौर की टीम को 36 रन से पराजित किया। विजेता मंडी की टीम को 1 लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि उप विजेता सिरमौर को 75 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई।
24 सिंतबर को PM की रैली को लेकर की चर्चा
हिमाचल के सोलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। इसमें 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में होने वाली प्रस्तावित रैली की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया सोलन मंडल से 2000 युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रैली में भाग लेने जाएंगे।इस दौरान रोहित भारद्वाज ने कहा कि 24 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री हिमाचल आने वाले हैं। ऐसे में उनके स्वागत को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।
कुल्लू के अलीरत्नी टिब्बा से 4 ट्रैकर लापता
कुल्लू जिला के अलीरत्नी टिब्बा से शुक्रवार सुबह 7 ट्रैकर लापता हो गए। इनमें से 3 का दोपहर तक सुराग लग गया है, जबकि 45 अन्य अभी भी लापता है। ट्रैकरों के साथ ऐसा ही हादसा 3 रोज पहले किन्नौर में भी हो चुका है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर रोक लगा दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने 15 सितम्बर तक ट्रैकरों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की हिदायत दी है।
हिमाचल के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार
हिमाचल के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। जिसमें शिमला, मंडी और चंबा जिला के शिक्षक शामिल है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अमित कुमार और वीरेंद्र कुमार ने शिमला में पुरस्कार के लिए सरकार का आभार जताया और नई शिक्षा नीति को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण करार बताया।