नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार ने अधिकारियों को दिए निर्देश
भोरंज / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए।इस अवसर पर सुरेश कुमार ने अधिकारियों से क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आम लोगों के छोटे-छोटे कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए तथा उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम स्वाति डोगरा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने भोरंज अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया।