December 24, 2024

टोहाना क्षेत्रवासी कर सकेंगे श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा:सांसद सुनीता दुग्गल

0

टोहाना क्षेत्रवासी कर सकेंगे श्री अयोध्या धाम के लिए यात्रा: सांसद सुनीता दुग्गल

-सांसद ने टोहाना रेलवे स्टेशन से श्री अयोध्या धाम के लिए ट्रेन को झंडी दिखाकर किया रवाना

-सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास हुए साकार, दैनिक रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन ने जताया आभार

टोहाना, 26 जनवरी। सांसद सुनीता दुग्गल ने श्री अयोध्या धाम के लिए टोहाना क्षेत्रवासियों को उपलब्ध होने जा रही सीधी गाड़ी को टोहाना रेलवे स्टेशन पर हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। दैनिक रेल यात्री वैल्फेयर एसोसिएशन रेलगाड़ी के साथ-साथ सांसद सुनीता दुग्गल का स्वागत कर रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए आभार व्यक्त किया।

       दैनिक रेल यात्री वेल्फेयर एसोसिएशन टोहाना द्वारा टोहाना से राम मंदिर अयोध्या के लिए सीधी गाड़ी फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव टोहाना स्टेशन पर होने पर धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए टोहाना क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन को टोहाना रेल्वे स्टेशन से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ने टोहाना में गाड़ी के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रेल मंत्री जमीन से जुड़े हुए साधारण व्यक्ति है। जब भी क्षेत्र में ट्रेनों को लेकर कोई मांग होती है तो तुरन्त उस पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि टोहाना शहर को नहरों की नगरी भी कहा जाता है। गाड़ी का ठहराव टोहाना रेलवे-स्टेशन पर होने से अयोध्या के साथ साथ पटना साहिब भी जा सकेंगे।क्षेत्र में नागरिकों की सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे। 

       फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव टोहाना रेल्वे स्टेशन पर शुरु होने से राम भक्तों सहित सिख व अन्य श्रद्धालुओं में हर्ष का माहौल है। इस मौके पर डिप्टी सीपीएम रेल्वे रामदेव, एसीएम मृत्युंजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक टोहाना मुन्शी राम, प्रधान दैनिक रेल यात्री वेल्फेयर एसोसिएशन टोहाना राजेश नागपाल, हरजीत सिंह, महामंत्री रिंकू मान, टोहाना रतन डॉक्टर शिव सचदेवा, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, प्रवीन गिल, भल्लेराम यादव, युवा नेता जयदीप बराला, जगजीत हुड्डा, रविन्द्र मेहता, भगवान दास, अनूप डांगरा सहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *