Site icon NewSuperBharat

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को आत्मनिर्भर बनाने का लें प्रण:अनुराग सिंह ठाकुर

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर।

नई दिल्ली / शिमला / 14 अगस्त / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी देशवासियों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी हैं।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”15 अगस्त, 1947 की सुबह निकलने वाला सूरज हमारे देश के आजादी का सूरज था। लगभग दो सदियों के कठोर संघर्ष के बाद हमने आजादी पाई।आज़ादी के बाद हमारा देश अपने नवनिर्माण के लिये प्रेम, त्याग, आहिंसा, एकीकरण, सब को साथ लेकर चलने,सर्वधर्म सद्भाव की नीति के साथ आगे बढता रहा।आज़ादी के इन 74 सालों में भारत ने आज दुनिया के नक़्शे में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और हम जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब हमारा देश पूरी दुनिया का नेतृत्व करेगा।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 एक नए भारत का सपना देखा है सबके लिए समानता के बराबर अवसर होंगे।ये एक ऐसा समय है जब हम एक न्यू इंडिया बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2025 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था व भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है।मैं आप सभी से आह्वाहन करता हूँ कि आज़ादी की इस 74 वीं वर्षगाँठ पर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घरेलू उत्पादों को ज़्यादा से बढ़ावा देने,ईमानदारी से टैक्स जमा करने व देश को संगठित रखने का प्रण लें”

Exit mobile version