December 27, 2024

कोरोना आपदा में स्वनिधि योजना ने किया लाखों स्ट्रीट वेंडर्स का आर्थिक सशक्तिकरण: अनुराग ठाकुर

0

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली / शिमला / 9 सितंबर / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना आपदा से दौरान रेहड़ी,पटरी विक्रेताओं को राहत पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना से लाखों स्ट्रीट वेंडर्स के आर्थिक सशक्तिकरण की बात कही है।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा” प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी देश के हर वर्ग के हितों के लिए एक समान रूप से चिंता करते हैं। कोरोना आपदा से प्रभावित हुए देश के लाखों रेहड़ी और पटरी वालों को राहत पहुँचाने और उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना शुरु की गई है। इस योजना का उद्देश्य इन स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि इन्हें अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए भारी भरकम ब्याज वाले साहूकारों पर निर्भर ना रहना पड़े। पीएम स्वनिधि योजना देश के लाखों स्ट्रीट वेंडर्स आर्थिक सशक्तिकरण और कोरोना आपदा से उबारने का माध्यम बनी है। भारत में गरीबों की बात बहुत हुई है लेकिन गरीबों के लिए जितना काम पिछले 6 साल में हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ। हर वो क्षेत्र, हर वो सेक्टर जहां गरीब-पीड़ित-शोषित-वंचित, अभाव में था उसके जीवन में मोदी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएँ सम्बल बनकर आई हैं।”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा” स्ट्रीट वेंडर्स भी अपने सामानों की ऑनलाइन बिक्री कर सके इसके लिए भी मोदी सरकार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को छोटे छोटे काम-धंधे के लिए, बिना सुरक्षा लिए, बैंकों से 10 हजार रुपये तक की कार्यशील पूंजी तथा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना में डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर प्रतिवर्ष 1200 रुपए की अतिरिक्त राशि और समय पर ऋण चुकाने पर अगले वर्ष 20 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान है। कोरोना महामारी से देशवासियों को राहत पहुँचाने के लिए मोदी जी द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत अभी तक 42 करोड़ से अधिक लोगों को 68,820 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *