राजनीति,खेल व समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान सदैव याद किए जाएँगे अरुण जेटली: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली / शिमला / 28 दिसम्बर / राजन चब्बा
पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी की जन्म जयंती पर डीडीसीए द्वारा आयोजित जेटली जी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे। गृहमंत्रीअमितशाह ने अरुण जेटली स्टेडियम में जेटली की छह फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण कर राजनीति व खेल के क्षेत्र में उनके व्यापक योगदान को याद किया।श्री अनुराग ठाकुर ने डीडीसीए के पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण जेटली जी की प्रतिमा अनावरण को एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए इसे भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी बताया ।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी बहुमुखी प्रतिभा थे व खेल ,राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि पिछले दो दशकों से जेटली जी अभिभावक की तरह जीवन के हर उतार चढ़ाव में पूरी दृढ़ता से मेरे साथ खड़े रहे और मेरा मार्गदर्शन किया।जेटली जी हमारे समय के सबसे प्रतिभाशाली कानून विशेषज्ञ,राजनीतिज्ञ व खेल प्रशासक थे थे,जो मेरे जैसे युवा नेताओं व खिलाड़ियों के लिए सबसे शानदार मार्गदर्शक एवं सर्वश्रेष्ठ गुरु थे। आज उनकी जन्मजयंती पर अरुण जेटली स्टेडियम के अंदर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे जेटली जी की छह फुट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने किया है।यह उनके विराट व्यक्तित्व की वैभवता को दर्शाता है साथ ही यह प्रतिमा आने वाली कई पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगी”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर “मैं जेटली जी की जन्मजयंती पर उनका सादर अभिवादन करता हूँ।वित्त मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल खासतौर से हमेशा याद रखा जाएगा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के पहले कार्यकाल में जेटली जी ने कई साहस भरे आर्थिक सुधारों को अंजाम दिया था।उनके नेतृत्व में वित्त मंत्रालय ने कई बड़े आर्थिक सुधारों को लागू किया जोकि कई दशकों से अटके थे।वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महंगाई पर काबू पाने में बड़ी कामयाबी हासिल की, जबकि पिछली महमोहन सिंह सरकार में महंगाई लगातार बड़ी चुनौती बनी हुई थी।जेटली जी अपने कार्यकाल के दौरान जीएसटी को लागू किया जो पिछले काफ़ी समय से लंबित था।जीएसटी के लिए सभी राज्यों को सहमत करना आसान काम नहीं था लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं तत्कालीन वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी की जुगलबंदी ने ऐसा कर दिखाया।आज जीएसटी सरकार के सबसे बड़े सुधारों में एक है और आने वाले समय में अर्थव्यवस्था पर इसका बहुत अधिक सकारात्मक असर देखने को मिलेगा”