नई दिल्ली /शिमला / 13 अगस्त / राजन चब्बा
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ईमानदार करदाताओं की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई सेवा पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान को नए भारत का नया गवर्नेंस मॉडल बताते हुए इस से करदाताओं की जीवन में सरकारी दख़ल कम होने और उन्हें कई अन्य सुविधाएँ मिलने की बात कही है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”देश की प्रगति व उन्नति में करदाताओं का काफ़ी महत्वपूर्ण योगदान है।भारत को सशक्त ,समृद्ध व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा के करदाताओं की एक बड़ी हिस्सेदारी है।समय से कर का भुगतान करना सभी नागरिकों का एक नैतिक कर्तव्य है जिसकी मदद से सरकार रोड,रेल,फ़्लाईओवर,इंफ़्रास्ट्रक्चर सुधार इत्यादि जैसी गतिविधियों को आगे बढ़ाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों पर देशवासियों का विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के ईमानदार करदाताओं के लिए नया प्लेटफॉर्म ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन, ऑनरिंग द ऑनेस्ट (पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान) सेवा का शुभारंभ किया है जिसमें 3 बड़े रिफॉर्म- फेसलेस एसेसमेंट, टैक्सपेयर चार्टर और फेसलेस अपील शामिल हैं।यह सेवाएँ नए भारत के नए गवर्नेंस मॉडल का उदाहरण हैं जिससे करदाताओं के जीवन में सरकार का दख़ल कम होगा।मोदी सरकार में हर कानून और पॉलिसी को प्रोसेस और पॉवर सेंट्रिक एप्रोच से बाहर निकालकर पीपल सेंट्रिक और पब्लिक फ्रेंडली बनाने पर बल दिया जा रहा है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा” मोदी सरकार ने बीते कुछ वर्षों में बीते 1,500 से ज्यादा कानूनों को खत्म किया गया है।ईज ऑफ डूइंग में कुछ साल पहले भारत 134 वें नंबर पर था, अब 63वें नंबर पर है जिसके पीछे हमारी रिफॉर्म्स को बिना हिचक लागू किए जाने की नीति है। भारत के इतिहास में पहली बार करदाताओं के अधिकारों और कर्तव्यों को कोडीफाई किया गया है, उनको मान्यता दी गई है। टैक्सपेयर्स को इस स्तर का सम्मान और सुरक्षा देने वाले गिने चुने देशों में अब भारत भी शामिल हो गया है। मोदी सरकार द्वारा टैक्सपेयर को उचित, विनम्र और तर्कसंगत व्यवहार का भरोसा दिया गया है। टैक्सपेयर के लिए टैक्स देना और सरकार के लिए टैक्स लेना यह अधिकार का नहीं बल्कि ये दोनों का दायित्व है कर्तव्य है। देश का ईमानदार टैक्सपेयर राष्ट्रनिर्माण में बड़ी भूमिका निभाता है करदाता आगे आगे बढ़ेगा तभी तो देश भी आगे बढ़ेगा”
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा”भ्रष्टाचार के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की ज़ीरो टॉलरेस की नीति रही है और मोदी सरकार इसे जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।आम जनमानस के हितों की रक्षा करने के लिए मोदी सरकार लगातार हर ज़रूरी क़दम उठा रही है।आम करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर विभाग द्वारा NeAC की स्थापना, व फ़ेसलेस असेसमेंट सेवा की शुरुआत मोदी सरकार द्वारा लिया गया एक महत्वपूर्ण निर्णय है।करदाताओं को बेहतर सुविधा देने,उनकी शिकायतों को कम करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “डिजिटल इंडिया ’के विजन को साकार करने और इज ऑफ डूईंग बिज़नेस को बढ़ावा देने में फ़ेसलेस असेसमेंट सेवा अहम भूमिका निभाने जा रही है”