नई दिल्ली / धर्मशाला / 26 अगस्त / राजन चब्बा
वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार मुलाकात की है।
वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि हिमाचल में वनीकरण गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा इसके साथ ही खेल गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि वन तथा खेल विभाग के कार्यक्रमों की नियमित तौर पर समीक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।