Site icon NewSuperBharat

मोदी सरकार के उपायों से पटरी पर लौट रही भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज रफ्तार :अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली / शिमला / 17 फरवरी / राजन चब्बा

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विभिन्न वैश्विक एजेंसियों के सर्वे में कोरोना आपदा के बाद रिकवरी मोड में चल रही भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज रफ़्तार मिलने की बात सामने आने पर इसका श्रेय मोदी सरकार की सम्यक् नीतियों को दिया है।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत बनी हुई है। कोरोना संकट के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेज़ी पटरी पर लौट रही है। विभिन्न वैश्विक एजेंसियों ने अपने सर्वे में कोरोना आपदा के बाद रिकवरी मोड में चल रही भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज रफ़्तार मिलने की बात रिपोर्ट की है जिसमें मोदी सरकार की सम्यक् नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है । कोविड-19 के संक्रमण की कम होती रफ्तार और सरकारी व्यय में तेजी से अर्थव्यवस्था को समर्थन मिल रहा है। शेयर बाजार भी हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “वित्त वर्ष 2021-22 का बजट भी अपेक्षित से अधिक खर्चों के माध्यम से पुनरुद्धार का समर्थन करेगा। रेटिंग एजेंसी के अनुसार फॉर्मल इकोनॉमी कोरोना वायरस के संकट से उबर रही है।इमर्जिंग मार्केट्स में निवेश के लिहाज से भारत निवेशकों का पसंदीदा बाजार बन गया है। पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (फॉरेन इंस्टीट्यूटशल इन्वेस्टमेंट,एफआईआई) एफआईआई का भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ा है।

Exit mobile version