नई दिल्ली / 07 जून / राजन चब्बा :
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना आपदा के इस कठिन समय में वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार के हाथ लेने में लेने ,राज्यों को मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को को दिवाली तक बढ़ाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हार्दिक आभार प्रकट किया है।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना आपदा से पूरी ताक़त से लड़ रहा है । हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में देश को 2 स्वदेशी वैक्सीन देकर अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया भर में मनवाया है । मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में सफलतापूर्वक चल रहा है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज बहुत बड़ी घोषणा करते हुए एक बार फिर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया केंद्र सरकार के हाथ लेने में लेने ,राज्यों को सभी वर्गों के लिए वैक्सीन पूरी तरह मुफ़्त उपलब्ध कराने का सराहनीय निर्णय लिया है । राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा अभी तक जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी । प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में और तेज़ी आएगी जिससे जल्द से जल्द सभी देशवासियों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी मदद मिलेगी ।मैं प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनका आभार प्रकट करता हूँ”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “महामारी के इस समय में गरीबों को भोजन की समस्या से दो-चार न होना पड़े, इसके लिए मोदी जी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दिवाली तक बढ़ाने का निर्णय लिया है । पिछले साल जब लॉकडाउन लगाना पड़ा तो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को 8 महीने तक मुफ्त राशन दिया गया। महामारी की दूसरी के कारण मई और जून के लिए भी ये योजना बढ़ाई गई ।प्रधानमंत्री जी के इस कदम से कोरोना आपदा से इस मुश्किल वक्त में 80 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी ।मोदी सरकार सुनिश्चित करेगी कि इस आपदा की घड़ी में कोई भूखा ना रहे”