Site icon NewSuperBharat

सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी

लखनऊ / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

नेपाल के तनहुन जिले में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। UP-53-FT 7623 नंबर की बस, जिसमें 40 भारतीय यात्री सवार थे, मार्सयांगडी नदी में गिर गई। यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है।

ड्राइवर और बस की जानकारी

हादसे की पुष्टि नेपाल पुलिस ने की है। तनहुन जिला पुलिस के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया कि यह हादसा लगभग साढ़े 11 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोरखपुर की रजिस्टर्ड बस में सवार यात्री मुख्यतः महाराष्ट्र के निवासी थे। ड्राइवर भी गोरखपुर का निवासी है।

राहत और बचाव कार्य

नेपाल के स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है। अब तक 16 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने बताया कि नेपाल से संपर्क बनाए रखा जा रहा है और हादसे में शामिल उत्तर प्रदेश के यात्रियों की संख्या की पुष्टि की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन की सक्रियता

स्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमों ने घटना के तुरंत बाद मोर्चा संभाल लिया है, और पीड़ितों को सहायता प्रदान की जा रही है।

Exit mobile version