November 16, 2024

नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू ने आनी खण्ड की ग्राम पंचायत खणी में चलाया नशा मुक्त अभियान

0

कुल्लू / 22 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़

नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आनी खण्ड की ग्राम पंचायत खणी में गत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा मादक पदार्थों की सेवन रोकथाम के लिए विशेष अभियान नशा मुक्त हिमाचल कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है जिसमें नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू ने एक दिवसय नशा मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें ग्राम पंचायत के उप प्रधान दलीप ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दलीप ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में युवा पीढ़ी नशे कि चपेट में लीन है। नशा किस तरह से समाज को खोखला कर रहा है यह एक चिंता का विषय है। इसलिए नशे से दूरी बनाए रखनी चाहिए।युवा पीढ़ी नशे से दूरी बनाकर खेल कूद में रुचि रखते हुए फिट इंडिया की ओर अग्रसर होना चाहिए। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवी पवन सिंघानिया का कहना है कि नशे की आदत बच्चे अपने  घर से ही सीखते है अगर घार के सदस्य बच्चों के सामने मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे तो तभी नशे पर रोकथाम लगाई जा सकती है।

इस  कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से ओम प्रकाश, स्वास्थ विभाग से शालनी ठाकुर,ने भी लोगों को नशे के प्रति जागरूक कराया। इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य सहित स्थानीय महिला मंडल व युवा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *