Site icon NewSuperBharat

नेहा मानव सेवा सोसायटी रविवार को करेगी जज्बे को सलाम –

नेहा मानव सेवा सोसायटी के पदाधिकारी

नेहा मानव सेवा सोसायटी रविवार को करेगी जज्बे को सलाम –

घुमारवीं / पवन चंदेल  

घुमारवीं उपमंडल के गांव करयालग में गत दिनों तेज बरसात के चलते हुई त्रासदी में उन्ह लोगों को सम्मानित करेगी जिन्होंने करीब 25 आदमियों की जिंदगी बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव व संस्थापक पवन बरुर ने बताया कि नेहा मानव सेवा सोसायटी रविवार को  नेहा मानव सेवा सोसाइटी ना केवल त्रासदी से प्रभावित 7 परिवारों के मुखिया को आर्थिक सहायता राशि सौंपेगी बल्कि उन युवाओं को भी सम्मानित करेगी जिन्होंने उस आपदा की घड़ी में रस्सी के सहारे या अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सोसाइटी उन संस्थाओं को भी सम्मानित करेगी जिन्होंने इस आपदा की घड़ी में सबसे पहले पहुंचकर अपनी आदरणीय भूमिका निभाई तथा इनके सुख-दुख में बराबर शामिल हुए ।
  पवन बरूर ने बताया कि उपरोक्त आशय की बैठक   उपाध्यक्ष  अशवनी महाजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्व सम्मति से करयालग (कठलग) में गत 18 अगस्त को भारी बारिश से जमींदोज हुये मकानों के सदस्यों के लिये सोसाइटी ने जो राहत राशि एकत्रित की है उसे प्रभावित परिवारों को सौंपने का निर्णय लिया गया जबकि आपदा के दौरान धंस रही पहाड़ी के बीच अपने जान जोखिम में डाल कर 23 लोगों को बचाव करके सुरक्षित बाहर निकालने वाले जांबाज लोगों व दूसरे ही दिन संत निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा अद्वितीय सेवा  के जज़्बे को सलाम किया जायेगा। इसके लिये सोसाइटी रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर करयालग में चल रहे राहत शिविर में पहुंच कर सादे कार्यक्रम  का आयोजन किया जायेगा। सोसाइटी के सचिव व संस्थापक पवन बरुर ने बताया कि बैठक में सोसायटी के सदस्यों का भी विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने नेहा मानव सेवा सोसायटी में अपनी राहत राशि भेंट कर अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

Exit mobile version