December 22, 2024

नीरज नैय्यर ने लोगों का किया आभार

0

चंबा / 26 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

 जिला के सदर चंबा  विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैय्यर ने आज विधायक बनने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र के   के  अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर, भनोता, दृड्डा, पंजोह, चीलबंगला, कोहलडी, सिंगी में लोगों का आभार व्यक्त किया । इस दौरान  लोगों ने उनका फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। नीरज नैय्यर पहली बार चंबा सदर से विधायक बने हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए वे चंबा कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ताओं व चंबा की प्रबुद्ध जनता का आभार व्यक्त करते हैं। चुनाव में महिला कार्यकर्ताओं के साथ-साथ युवा और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का भी बहुत सहयोग मिला।

उन्होंने समान विकास के लिए प्रतिबद्धता जताईउन्होंने कहा कि वे आगामी 5 वर्षों से बिना किसी भेदभाव के चंबा विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे उनके पास अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाने वाले कार्यों की सूची लेकर आएं, ताकि सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास हो सके।

उन्होंने कहा कि जो काम चंबा विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करवाना भी उनका लक्ष्य रहेगा।इस दौरान विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *