चंबा / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
चंबा सदर से नवनिर्वाचित विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि शहरों और गांवों में स्थायी एवं समावेशी विकास को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।
सरकार ये सुनिश्चित बनाएगी कि सभी क्षेत्रों में एक समान गति से विकास हो ताकि कोई भी व्यक्ति, वर्ग अथवा क्षेत्र विकास की दृष्टि से उपक्षित न रहे।
नीरज नैय्यर ने आज बुधवार को चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंगला, टपूण, रठियार (गेट), खज्जियार , औडा और द्रमण का भ्रमण कर स्थानीय जनता का आभार व्यक्त करने के उपरान्त यह बात कही lजनता और कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय
इस अवसर पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने नीरज नैय्यर का फूल मालाओं और नारेबाजी के साथ स्वागत किया l उन्होंने पंचायतों में निकाले गए विजय जुलूस में जनता और कार्यकर्ताओं को अपना आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि मेरी जीत का श्रेय यहां की जनता को जाता हैl
उन्होंने कहा कि जनता ने उनमें विश्वास जताते हुए जो स्नेह दिया है इससेे उनका मनोबल और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बड़ी जीत के साथ बड़ी उम्मीदें भी जुड़ी होती हैं तथा जनता की आशाओं के अनुरूप विकास कार्यों को और गति दी जायेगी और बंद पड़ी परियोजनाओं को पुनः आरंभ करने के साथ-साथ नई योजनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगेl
नीरज नैय्यर ने सुनी जन समस्याएं इस दौरान नीरज नैय्यर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया lइस अवसर पर परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रह।