December 22, 2024

पुलिस लाईन मैदान का दौरा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिये दिशा-निर्देश

0

अम्बाला / 2 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर उपायुक्त ने आज सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन मैदान का दौरा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा भी मौजूद रहे।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने पुलिस लाईन मैदान का दौरा करते हुए नगर निगम के डीएमसी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह स्थल पर पानी एकत्रित नही होना चाहिए। इसके लिये सभी व्यवस्थाएं एवं जो कार्य करने हैं, उसे बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें। पानी की निकासी के लिये यहां पर अस्थाई तौर पर जो व्यवस्था करनी है, वह भी करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि अबकी बार बीएसएफ की टुकड़ी द्वारा मोटरसाईकिल पर विभिन्न स्टंट भी किये जाएंगे जोकि कार्यक्रम में आकर्षण का बिन्दू रहेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को कहा कि इस कार्य के लिये यहां पर जो ट्रेक है, उसकी व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिन कर्मचारी या अधिकारियों को सम्मानित किया जाना है, उससे सम्बन्धित विस्तृत ब्यौरा प्रोफार्मा में 7 अगस्त तक भेजना सुनिश्चित करें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि निर्धारित प्रोफार्मा में जो भी मापदंड हैं, उनकी अनुपालना सुनिश्चित हो। सम्बन्धित कमेटी द्वारा मापदंडों की जांच के उपरांत यह सूची मुख्य सचिव कार्यालय को भेजी जाएगी।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि बीएसएफ की टुकड़ी द्वारा यहां पर जो प्रदर्शन किया जाएगा, उसकी रिहर्सल 6 अगस्त से शुरू होगी, इसलिये ट्रैक से समबन्धित कार्य समय रहते सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि 9 अगस्त से 12 अगस्त तक कार्यक्रम के दृष्टिगत रिहर्सल का भी आयोजन किया जाएगा तथा 13 अगस्त को फाईनल रिहर्सल का आयोजन होगा। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि उनके विभाग से सम्बन्धित जो भी कार्य किये जाने हैं, वे सभी समय रहते होने चाहिए ताकि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक हो।

उपायुक्त ने इस मौके पर यह भी कहा कि मुख्य अतिथि को जो रूट होगा, वहां से लेकर पुलिस लाईन मैदान तक सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। सभी जगहों पर झंडे इत्यादि की व्यवस्था भी की जाए। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य और हषोल्लास के साथ मनाने जाएगा।

इस मौके पर एसडीएम हितेष कुमार, नगराधीश मुकुंद, डीएमसी विनोद नेहरा, उपवन संरक्षक हैरतजीत कौर, बीएसएफ से मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता जसविन्द्र मलिक, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, कार्यकारी अभियंता अनिल चौहान, कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता नवनीत, डीईओ सुधीर कालड़ा, रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *