January 8, 2025

डमटाल पुलिस ने भुक्की व नशीले कैप्सूल सहित किया एक गिरफ्तार

0

नंगलभुर 22 दिसम्बर (विकास)

एसपी  विमुक्त रंजन के दिशानिर्देश अनुसार नशे के खात्मे के लिए चलाए गए अभियान के तहत आअज थाना डमटाल के अंतर्गत जब थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया, सब इंस्पेक्टर मोहिन्दर शर्मा,हेड कांस्टेबल राज कुमार मोहटली खड्ड में गश्त पर थे तो इस दौरान एक व्यक्ति एक तरफ बैठा हुआ था जो कि ग्राहक के इंतजार में था तो उसकी तलाशी लेने पर एक किलो सात सौ पैंतीस ग्राम चूरा पोस्त व 99 कैप्सूल बरामद किए गए इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान नासिर पुत्र प्यारा राम वासी छन्नी बेली के रूप में की गयी है आरोपी पर 15/61/85 व 15/22 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ज्ञात रहे कि आरोपी पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज है

फोटो 1 पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *