सुंदरनगर 23 जनवरी /राजा ठाकुर /:
सुंदर नगर बीएसएल थाना पुलिस ने बीते सोमवार को युवक के कब्जे से बरामद 300 ग्राम चरस के मामले में कुल्लू जिला से चरस तस्कर गिरोह दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस 300 ग्राम चरस सहित पकड़े ज्वालाजी के युवक द्वारा किए पूछताछ में किए खुलासे के बाद इस कार्यवाही काे अंजाम दिया है। मामले में 19 वर्षीय विजय कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव चौंज डाकघर मनीकर्ण और 19 वर्षीय अरुण पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव बलादी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलाया किया है कि वह समीप के गांवों से चरस एकत्रित कर दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए सप्लाई भेजते थे। बीएसएल थाना पुलिस ने सुंदरनगर के नरेश चौक पर कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस से ज्वालाजी निवासी राहुल को 300 ग्राम चरस के साथ पकड़ा था। न्यायालय से पुलिस रिमांड मिलने के बाद पूछताछ में उसने कुल्लू जिला के उक्त दो युवकों के नाम का खुलासा किया था। बीएसएल थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि इस चरस तस्कर गिरोह के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।