आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए छूट की अवधि में बढ़ोतरी

हमीरपुर / 26 मार्च / एन एस बी न्यूज़
हमीरपुर जिला में निषेधाज्ञा (कर्फ्यू) के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए छूट की समय सीमा बढ़ाकर दोपहर एक बजे तक कर दी गई है। जिला दण्डाधिकारी हमीरपुर श्री हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
आदेशों के अनुसार 27 मार्च, 2020 से पूरे जिला में आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक छूट रहेगी। इस अवधि में शराब के ठेके भी खुले रहेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए प्रति परिवार केवल एक ही सक्षम सदस्य घर से बाहर निकलें और इस दौरान एकदूसरे से उचित दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखें।