NCC के OGC ने राज्यपाल से की भेंट
शिमला / 6 मई / न्यू सुपर भारत
एनसीसी के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश भैक ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की।राज्यपाल ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रेरित नेतृत्व वाले मानव संसाधन का विकास करने के अलावा, कैडेट्स में चरित्र, कामरेडशिप, अनुशासन, निःस्वार्थ सेवा और साहस आदि गुणों का संचार करने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि वे देश के प्रति समर्पण की भावना से कार्य कर सकें।
कर्नल सुरेश भैक ने राज्यपाल को एक प्रस्तुति के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में एनसीसी की कार्यप्रणाली और प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि 1948 में 20 हजार कैडेट्स से शुरुआत करने वाली एनसीसी में वर्तमान में 13 लाख से अधिक कैडेट्स हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 367 स्कूलों और 94 कालेजों में एनसीसी गतिविधियां है और राज्य में 29994 कैडेट्स नामांकित हैं। राज्यपाल के सचिव विवेक भाटिया तथा एनसीसी ग्रुप शिमला के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।