February 23, 2025

शक्तिपीठों में नवरात्रों में CCTV के माध्यम से होगी निगरानी: DC

0

धर्मशाला / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों ज्वालाजी, चामुंडा, ब्रजेश्वरी में 2 अप्रैल से आरंभ हो रहे चैत्र नवरात्रों के दौरान cctv cameras के माध्यम से भी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। इस के लिए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने संबंधित उपमंडलाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।


इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने नवरात्र मेलों की तैयारियों के प्रबंधों को लेकर उपमंडलाधिकारियों के साथ virtual meeting भी की। उन्होंने कहा कि श्रद्वालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है। डा निपुण जिंदल ने कहा कि ज्वालाजी, चामुंडा तथा कांगड़ा में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए help desk भी स्थापित किए जाएंगे ताकि श्रद्वालुओं को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।


 उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्वालुओं पूरे देश भर से मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान शक्तिपीठों में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था नहीं हो।

उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है इसके साथ ही मंदिर में medical team भी तैनात करने के लिए कहा गया है ताकि श्रद्वालुओं को उपचार की सुविधा भी मिल सके। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिर में प्रवेश तथा निकासी गेट भी अलग निर्धारित करने के लिए कहा गया है

ताकि मंदिर में श्रद्वालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाए। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि मंदिर में दान के लिए QR code की व्यवस्था भी की गई है इसके बारे में भी श्रद्वालुओं की जानकारी के लिए मंदिर में sign board भी सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्वालु इस सुविधा का भी लाभ उठा सकें।


 इस अवसर पर asp पुनित रघु ने संबंधित उप पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए तथा कानून व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी उपयुक्त प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।इस अवसर पर ADM रोहित राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *