नव ज्योति युवक मण्डल भड़ेच उत्कृष्ट युवा मण्डल चयनित
शिमला / 20 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार के लिए गठित समिति की बैठक की गई।उन्होंने कहा कि जिला में इस वर्ष नव ज्योति युवक मण्डल भडे़च का उत्कृष्ट युवा मण्डल के रूप में चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक युवक मण्डल द्वारा विभिन्न सामाजिक, खेलकूद, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पोषण अभियान, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार इत्यादि संबंधी कार्यक्रम में जिस युवक मण्डल द्वारा इस अवधि के दौरान बेहत्तर कार्य किया गया था, उसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 6 युवक मण्डल से आवेदन प्राप्त किए गए थे, जिसमें नव ज्योति युवक मण्डल भड़ेच, ग्राम उत्थान नव युवक मण्डल मेहरा, आदर्श युवक मण्डल सैंव, हिम युवा मण्डल जाबरी, जन शक्ति युवा मण्डल नोटीखड्ड गुम्मा, नव युवक मण्डल गढेरी शामिल हैं, जिसमें से नव ज्योति युवक मण्डल भड़ेच को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवक मण्डल को 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी तथा उसे राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भी नामित किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवक मण्डल को 75 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले युवक मण्डल को राष्ट्रीय स्तर के लिए नामित किया जाएगा, जिसमें सभी राज्यों से प्रथम आने वाले युवा मण्डल चयनित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 3 लाख, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा, राज्य एनएसएस समन्वयक ललित ठाकुर, समिति सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।