विशेष ग्राम सभा में राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम और राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर भी होगी चर्चा
नाहन / 17 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर में 19 दिसम्बर 2021 को होने वाली विशेष ग्राम सभा का आयोजन पंचायत सामुदायिक केन्द्रों (पंचायत घरों) पर दोपहर 02ः30 बजे किया जायेगा तथा बैठक में अन्य मदों सहित राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम और राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला के समस्त विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों को 19 दिसम्बर को होने वाली ग्राम सभा में उपरोक्त अतिरिक्त मदों को भी सम्मिलित करने के आदेश जारी किए हैं।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने ग्राम सभा बैठक के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।