Site icon NewSuperBharat

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

हमीरपुर / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरुक करने और प्रजातंत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी को जिला, उपमंडल और बूथ स्तर पर 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा तथा लोगों को शपथ दिलाई जाएगी।


 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के नामांकन में वृद्धि करके देश के प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान का अधिकार प्रदान करना तथा भारतीय प्रजातंत्र को सशक्त बनाना है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को 25 जनवरी को अधिकारियों-कर्मचारियों को लोकतंत्र की मर्यादा और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version