Site icon NewSuperBharat

राजकीय डिग्री काॅलेज ऊना में मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ऊना / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत

नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी के तहत जिला ऊना में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को राजकीय डिग्री काॅलेज ऊना में आयोजित होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान जरूर करता हूं“ होगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में थीम आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना द्वारा सरस्वती वंदना, भाषण और क्विज प्रतियोगिता,, रावमापा बहडाला द्वारा वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता, रावमापा छात्रा ऊना द्वारा गु्रप सोंग और क्विज प्रतियोगिता, रावमापा छात्र ऊना द्वारा  भाषण और क्विज, वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला द्वारा स्किट, गिद्दा और क्विज, डीएवी सीनियर सकैंडरी स्कूल ऊना द्वारा स्किट आक्र क्विज, रावमापा देहलां द्वारा स्किट और क्विज, एसएसआरवीएम सीनियर सकैंडरी स्कूल ऊना द्वारा सोलो सोंग और क्विज व राॅक फोर्ड पब्लिक स्कूल रक्कड़ ऊना द्वारा गु्रप सोंग और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

Exit mobile version