Site icon NewSuperBharat

स्वीप कार्यक्रम के तहत करवाई जाएंगी राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता

ऊना / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2022 के अवसर पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता माई वोट इज़ माई फ्यूचर: पाॅवर टू वोट का शुभारंभ किया है। इस बारे जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी 15 मार्च तक होगी।

प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिताएं शामिल है, जिनके लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता व पुरस्कार के संबंध में पूर्ण विवरण https://ecisveep.nic.in/contest/   पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रतिभागी विभाग की साइट पर आवश्यक नियमों और आवेदन प्रक्रिया बारे जानकारी हासिल करके श्रेणी व भविष्य का स्पष्ट उल्लेख कर के अपनी प्रविष्टि का आवेदन ई-मेल द्वारा 15 मार्च तक कर सकते हैं।

Exit mobile version