‘मेरा वोट, मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति’ विषय पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू
बिलासपुर / 17 फरवरी / न्यू सुपर भारत
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) नरेश शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘मेरा वोट, मेरा भविष्य, एक वोट की शक्ति’ विषय पर एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की पांच श्रेणियों है जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, गीत तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता 25 जनवरी से 15 मार्च तक चलेगी। प्रत्येक श्रेणी में विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने विधानसभा 46-झण्डूता के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों, मुख्याध्यापकों, अध्यापकों, छात्रों व नागरिकों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं।