November 16, 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवियों ने जानी युवा मंडल की कार्य प्रणाली

0

ऊना, 22 नवंबर:. चब्बा नेहरू युवा केन्द्र ऊना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 15 दिवसीय रास्ट्रीय युवा स्वयंसेवी आरंभिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान आज राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवियों ने ऊना जिला के संतोषगढ़ स्थित नव ज्योति युवा कल्याण संस्था का भ्रमण किया ।जिला युवा समन्वयक एवं शिविर के मुख्य संचालक डॉ. लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज युवा प्रतिभागियों को इस संस्था का भर्मण कराना प्रशिक्षण शिविर का अहम हिस्सा है क्योंकि प्रशिक्षण के बाद ये युवा स्वयंसेवी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर इन्हीं युवा संस्थाओं व युवा मण्डलों के संयुक्त सहयोग से राष्ट्र निर्माण की गतिविधयों में अपना योगदान देंगे ।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन ठाकुर ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। हमारे समाज मे फैली कुरीतियो को युवा वर्ग ही समाप्त कर सकते है। इसलिए उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अगर आपको कभी कोई काम करने में कठनाइयों का सामना करना पड़े तो उनसे घबराइए मत उनका सामना करके आगे बढ़ते जाए। उन्होंने संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यक्रम, स्वछता अभियान, रक्तदान, जरूरतमंदों की सहायता, अंगदान और समाज मे बढ़ रही कुरीतियो व भेदभाव को समाप्त करने के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते है।इस मौके पर नरेश शर्मा जिला युवा समन्वयक धर्मशाला, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर रमेश सिंह चन्देल, विजय भारद्वाज लेखाकार नेहरू युवा केन्द्र ऊना, कोर्स कोऑर्डिनेटर बीजू, युवा लीडर अंजना, ट्रेनिंग असोसिएट पूर्ण चंद और योगेश कुमार और अन्य स्वयं सेवी मौजूद रहे। -000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *