January 12, 2025

राष्ट्रीय डाक सप्ताह 09 अक्तूबर से

0

सोलन / 08 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय डाक विभाग द्वारा 9 से 16 अक्तूबर, 2021 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन रतन चन्द शर्मा ने आज यहां दी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर 9 से 16 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 09 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस, 11 अक्तूबर को बैंकिंग दिवस, 12 अक्तूबर को डाक जीवन बीमा (पीएलआई) दिवस, 13 अक्तूबर को डाक टिकट (फिलेटली) दिवस, 14 अक्तूबर को व्यवसाय विकास दिवस और 16 अक्तूबर को मेल दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डाक विभाग सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग से उपभोक्ताओं को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सेवा में त्रुटि की शिकायत अथवा जानकारी के लिए डाक विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 1800-266-6868 स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *