टोहाना / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के तत्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में टोहाना के निजी व सरकारी विद्यालयों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। खंड स्तर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में से चयनित चित्रकलाओं को जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त एवं बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार के दिशा निर्देशानुसार जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों की प्रतिभागीता सुनिश्चित करने हेतु यह आयोजन खंड स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकेगा तथा उन्हें एक मंच प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के तत्वावधान में ये प्रतियोगिताएं आगामी 22 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।