Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

सोलन / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सोलन जिला के सभी न्यायालयों में किया गया, जिसमें जिला सोलन के उपमण्डल नालागढ़, कसौली, अर्की एवं कण्डाघाट तथा सोलन मुख्यालय में 13 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया।

यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोलन अंशु चैधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश सोलन वीरेन्द्र शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कुल 4483 मामलों को सुनवाई के लिए लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया। जिसमें से 3036 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमती से किया गया तथा इन मामलों में कुल समझौता राशि 10,30,86814/- रूपए रही।

Exit mobile version