November 17, 2024

14 जनवरी से हरोली व गगरेट में लगेंगे मल्टी स्पेशलिटी शिविर

0

ऊना / 01 जनवरी / एन एस बी न्यूज़

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला ऊना में मल्टी स्पेशलिटी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली के आकाश अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा मरीजों का मुफ्त चिकित्सीय परीक्षण व उपचार किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने आज कहा कि यह मल्टी स्पेशलिटी शिविर सिविल अस्पताल हरोली में तथा सिविल अस्पताल गगरेट में लगाए जा रहे हैं। सिविल अस्पताल हरोली में 14 से 20 जनवरी 2020 तक मरीजों की जांच की जाएगी तथा 21 जनवरी को प्री-ऑपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है। जबकि 22 से 25 जनवरी 2020 तक ऑपरेशन किए जाएंगे और 26 व 27 जनवरी को पोस्ट ऑपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है तथा 4 फरवरी 2020 को ऑपरेशन किए की दोबारा जांच होगी। सीएमओ ने कहा कि सिविल अस्पताल गगरेट में 21 से 27 जनवरी 2020 तक मरीजों की जांच की जाएगी तथा 28 जनवरी को प्री-ऑपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है। इसके बाद 29, 30, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को ऑपरेशन किए जाएंगे तथा 2 व 3 फरवरी को पोस्ट ऑपरेशन दिवस निर्धारित किया गया है तथा 11 फरवरी 2020 को ऑपरेशन किए मरीजों की दोबारा जांच होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि इन शिविरों में एडवांस लेजर तकनीक द्वारा बवासीर, भागंदर, पाइलोनिडल साइनस, वेरीकोज नसों की समस्या, रीढ़ की सर्जरी, स्त्री रोगों का उपचार व ऑपरेशन, सामान्य ऑपरेशन जिनमें पित्ते का ऑपरेशन, अपेंडेक्टमी का ऑपरेशन, हर्निया, डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपी ऑपरेशन किए जाएंगे। इन शिविरों में समस्त इलाज व उपचार मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने मरीजों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *