जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों में भी फहराया राष्ट्रीय ध्वज
हमीरपुर / 26 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में भी शनिवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जिला न्यायिक परिसर में आयोजित समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्या प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल भमनोत्रा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, न्यायिक परिसर के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जेसी शर्मा, अन्य अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
उधर, बड़सर के न्यायिक परिसर में न्यायिक दंडाधिकारी मनु प्रिंजा ने अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि, नादौन के न्यायिक परिसर में सीनियर सिविल जज अनुज बहल ने भी अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया।