शहजादपुर / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डीवॉर्मिंग डे ) तथा सघन मिशन इन्द्रधनुष पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डा. कुलदीप सिंह ने दोस्त (ष्ठह्रस्ञ्ज) भट्ठा कक्ड़माजरा पर किया। इस मौके पर उप-सिविल सर्जन डा. बेला शर्मा, डबल्यूएचओ से डा. शिवानी तथा एनएचएम से डा. रितु भी मौजूद रही। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी शहजादपुर के एसएमओं डा. तरूण प्रसाद ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम बच्चों तथा महिलाओं को सौ प्रतिशत टीकाकरण करना था। इस कार्यक्रम में उन बच्चों तथा महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जोकि किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गये थे। ब्लॉक सीएचसी शहजादपुर में 26 बच्चों तथा 25 महिलाओं का टीकाकरण किया गया।
नेशनल डीवॉर्मिंग डे भी मनाया गया। जिसमें एक साल से अधिक आयु के बच्चों, किशोंरियों तथा 20-24 वर्ष की महिलाओं को दवाई खिलाई गई। सीएचसी शहजादपुर में 35465 बच्चों, 21025 किशोरियों तथा 20-24 वर्ष की 158 महिलाओं को दवाई खिलाने का लक्ष्य था। एल्बैंडाजोल की गोलियां भ_े, पोल्ट्री फार्म पर भी खिलाई गई। एसएमओं ने बताया कि ब्लॉक शहजादपुर में 25610 बच्चों, 17637 किशोरियों तथा 20-24 वर्ष की 136 महिलाओं को गोलियां खिलाई गई है। एसएमओं ने बताया कि जो रह गये है उन्हें अगले तीन से चार दिन में कवर किया जाएगा। इस दौरान उन्हें कोविड-19 से बचाव हेतू 2 गज की दूरी रखने, मास्क लगाने तथा हाथों को साबुन एवं पानी से नियमित रूप से धोने के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर एसएमओं डा. तरूण प्रसाद, डा. पल्लवी राणा, डा. नेहा, डा. संजीव सिंगला तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।