November 25, 2024

नशे से दूर रहने को किया जागरूक

0

हमीरपुर / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत

     
             
 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से जीवन म्यूजिकल ग्रुप अनु कलां के माध्यम से त्रिशा कॉलेज ऑफ एजुकेशन हमीरपुर में नशा निवारण बारे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के कुप्रभाव तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई । युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि  नशा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या बन गई है, इससे निजात पा लेने में ही भलाई है ।

उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की व अपनी जिंदगी में प्राणायाम खेलकूद व योग को शामिल करने की प्रेरणा दी।  प्रधानाचार्य डॉ जयाश्री द्वारा विभाग का इस प्रकार के कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित करने पर जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर का  धन्यवाद किया । इस अवसर पर कॉलेज के अध्यापक पूनम भारद्वाज,  राजेश कुमार, अंबिका लखनपाल , अमन पटेल, मुकेश कुमार तथा 250 छात्र  उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *