November 25, 2024

नारी चौपाल में समूह की महिलाओं ने की सीधी बात

0


फतेहाबाद / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत


महिलाओं के विकास के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता और आज की नारी चौपाल का आयोजन यह बता रहा है कि महिलाओं ने विकास की डगर पकड़ ली है। यह बात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव खान मोहम्मद में आयोजित नारी चौपाल के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने कही। नारी चौपाल का आयोजन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह खान मोहम्मद के एकता महिला ग्राम संगठन द्वारा किया गया।


इस दौरान समूह की महिलाओं ने नारी चौपाल में मौजूद अधिकारियों से महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान से संबंधित मुद्दों पर सीधी बात की। शिव महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य लक्ष्मी ने समूह के कारण उनकी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बताया। इस दौरान गीत समूह की सदस्य जानवी ने मैं आज के युग की नारी हूं कविता के माध्यम से महिलाओं की स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान नारी चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए अपने विभाग के बारे में विस्तार से बताया कि उनका विभाग किस प्रकार से महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रहा है।


इस दौरान गीत समूह की सदस्य जानवी ने गांव में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी का मुद्दा नारी चौपाल के दौरान उठाया। इस मुद्दे पर बोलते हुए एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने गांव खान मोहम्मद के सरपंच अजय खांबरा से पूरे मामले का ब्यौरा लिया और जल्द से जल्द गंदे पानी की निकासी का समाधान करने का आश्वासन महिलाओं को दिया। गांव ढाणी ठोबां से नारी चौपाल में आई प्रीतम ने बताया कि 6 से 14 वर्ष के बच्चे बड़ी संख्यां में स्कूल छोड़ दे रहे हैं, ऐसे ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे के लिए शिक्षा विभाग के पास क्या योजना है ताकि बच्चे स्कूल से ड्रॉप आउट होने वाली संख्या को रोका जा सके और ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से फिर जोड़ा जा सके।


कार्यक्रम में पीओ आईसीडीएस राजबाला ने अपने विभाग से बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उपनिदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञानचंद लांग्यान ने रोजगार करने के लिए सब्सिडी आधारित योजनाओं की जानकारी दी। बीईओ ज्ञान सिंह ने ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोडऩे व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिला थाना से एसआई शकुंतला ने महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं से बात की।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह, सीएमजीजीए ज्योती, एलडीएम उमाकांत चौधरी, महिला थाना अधिकारी शकुंतला, पीओ आइसीडीएस राजबाला, जिला सुरक्षा अधिकारी रेखा अग्रवाल, उपनिदेशक जिला उद्योग केंद्र ज्ञानचंद लांग्यान, शिक्षा अनुदेशक हरकोफेड रजनी कपूर, अजय खांबरा सरपंच खान मोहम्मद, खंड इचार्ज अमित कुमार, सोनिया अकाउंटेंट, एलडीएफए अमित कुमार, एसवीइपी मेंटर अर्चना, समूह सदस्य शकुुन्तला, कांता, जानवी, रेखा सहित कई महिलाएं शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *