January 7, 2025

नरेश चौहान ने प्रेसीडेंसी स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों को उच्च लक्ष्य और समाज में योगदान की दी प्रेरणा

0

शिमला / 05 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

मुख्य मंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि  गुणात्मक शिक्षा से विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित होता है और इसके लिए अध्यापकों को प्रतिबधता के साथ कार्य करना चाहिए। वे आज शिमला प्रेसीडेंसी स्कूल हरीदेवी (घनाहट्टी) के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्कूल के  विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और इसके लिए स्कूल के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दीं। उन्होंने  छात्रों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए अपना उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए ताकि वे अपनी उत्कृष्टता की खोज के साथ निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के उपरांत वे समाज़ को अपना सकारात्मक योगदान एवं नई दिशा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। 

स्कूल की प्रधानाचार्य देवीना शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी एवं अन्य गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति कीअध्यक्षा सुश्री उषा डोगरा, प्रबंध निदेशक श्री हिमांशु डोगरा, अकादमिक निदेशक सुश्री रुचि डोगरा भी उपस्थित थे। 

वार्षिक समारोह के अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। 

इस मौके पर शिमला तथा घनाहट्टी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए शैक्षणिक, खेल और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *