Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली / 8 जून / न्यू सुपर भारत ///

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को शाम 7:15 बजे लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. राष्ट्रपति ने मोदी को नई सरकार बनाने के लिए उन्हें दही-चीनी खिलाकर आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे थे. इससे पहले एनडीए प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर समर्थन पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने की पेशकश की.

 प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह काफी खास होगा। इस समारोह में जहां दुनिया भर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, वहीं सफाई कर्मचारी, ट्रांसजेंडर लोग और मजदूर भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8,000 मेहमान शामिल हो सकते हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

Exit mobile version